जनपद बदायूं

कावंड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को परखने गंगा घाट पहुंची मण्डलायुक्त

बदायूं। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन से विशेष निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में मंडला आयुक्त बरेली मंडल बरेली सेल्वा कुमारी जे ने बदायूं आकर कावड़ यात्रा के रूट एवं अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कछला गंगा घाट पहुंचकर कांवरियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्देश दिए कि कावड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या या दिक्कत का सामना ना करना पड़े सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से संचालित रहे। उन्होंने कावड़ यात्रा हेतु अस्थाई चिकित्सालय में जाकर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए चिकित्सक नियमित समय से पहुंचकर ड्यूटी करें समस्त प्रकार की दबाएं मौजूद रहे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कछला को निर्देश दिए हैं कि मोबाइल टॉयलेट एवं पेयजल आदि व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!