जनपद बदायूं

डीएम मनोज कुमार ने जिला अस्पताल पर की छापामारी, नदारद मिले कई डाक्टर व कर्मी, लगाई फटकार

Up Namaste

बदायूं। जिले भर में फैली डेंगू बीमारी और इससे लगातार हो रही मौत के बाद भी जिला अस्पताल में जांच से लेकर उपचार तक लापरवाही की जा रही थी। जिला अस्पताल में लापरवाही की मिल रही शिकायतों पर शनिवार को डीएम ने अस्पताल में छापा मारा तो अफरा-तफरी मच गई। कई चिकित्सक विलंब से पहले तो उन्हें डीएम ने कड़ी नसीहत दी। डीएम ने अस्पताल व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के भी निर्देश दिए।

आज सुबह जब डीएम मनोज कुमार अस्पताल में पहुंचे तो वहां अव्यवस्थाएं हावी मिली वही शनिवार के चलते कई डाक्टर और कर्मचारी समय से अस्पताल नही पहुंचे थे। बताते हैं कि डीएम के पहुंचने की भनक लगते ही डाक्टर-कर्मचारी दौड़ते हुए बाद में पहुंच गए। गायब स्टाफ को लेकर डीएम मनोज कुमार ने कड़ी नाराजगी जताई और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए चेताया। जिलाधिकारी ने ओपीडी में पहुंच कर दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

डीएम ने ओपीडी में मरीजों से बात की इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में जाकर मरीजों से जानकारी ली। इसके बाद डेंगू वार्ड का जायजा लिया। चादरों पर धूल जमी होने, रोशनी कम होने पर प्रभारी सीएमएस डा. कप्तान सिंह पर नाराजगी जताई। कहा कि समय डाक्टर-स्टाफ समय से ड्यूटी करें और मरीजों का बेहतर उपचार किया जाए। डीएम ने जांच लैब में अधिक से अधिक जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मरीज जिला अस्पताल से बिना उपचार के वापस नहीं जाना चाहिए। जिलाधिकारी के वापस चले जाने के बाद डाक्टरों एवं मेडीकल कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!