सहसवान

सहसवान चर्चित जमीन पर कब्जा करने के मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश

Up Namaste

बदायूं। सहसवान में विवादित चर्चित जमीन पर कब्जा करके बेचने वाले भूमाफिया और तहसील के कर्मचारियों पर एक और जमीन को कब्जाने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत डीएम से की गई है, जिस पर उन्होंने एसडीएम को जांच करने के आदेश दिए हैं।

ज्ञात रहे कि सहसवान के मोहल्ला शहवाजपुर निवासी राशिद अली खां के अनुसार, उनकी पुश्तैनी जमीन शहवाजपुर तथा जाहिदपुर आलमपुर में है, जिसके मालिक उनके पिता मंजर अली खां व उनके भाई थे। चाचा की मौत के बाद उन समेत उनके भाइयों का नाम इस पर बतौर वारिसान दर्ज हो गया, जिस पर वे खेती कर रह थे। साल 2019 में तहसील कार्यालय में तैनात कुछ कर्मचारियों और भूमाफिया की नजर इस जमीन पर पड़ी तो उन्होंने फर्जी वसीयत बनाकर एक वाद तहसील न्यायालय में दायर कर दिया। राशिद का कहना है कि इन लोगों ने उनके परिवार के फर्जी सहमति पत्र बनवाकर भी इसमें लगवा दिए। जब उन्हें इसका पता चला तो उन्होंनें एसडीएम कार्यालय में अपील की। इसके बाद एसडीएम ने आदेश कर तहसील के आदेश पर रोक लगा दी। मामला जब तत्कालीन डीएम कुमार प्रशांत के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच कराकर संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी।

राशिद का कहना है कि डीएम के स्थानांतरण के बाद इन कर्मचारियों ने फिर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने डीएम दीपा रंजन से इसकी शिकायत की, जिस पर उन्होंने एसडीएम सहसवान को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। इधर एसडीएम विजय कुमार मिश्र का कहना है कि देखकर ही बता सकते हैं कि ऐसा कोई मामला आया है या नहीं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!