बदायूं। कृषक दुर्घटना बीमा की फाइल को तीन माह से लटका कर रखने के वाले लेखपाल को एसडीएम की संस्तुति पर डीएम दीपा रंजन ने निलंबित कर दिया है। साथ ही इसकी जांच दातागंज तहसीलदार को सौंपी है।
दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव नगला वसेला पुरैनी निवासी रामबहादुर पुत्र उदल की मृत्यु होने के बाद उनकी पत्नी फूलन देवी ने दिसंबर माह में तहसील प्रशासन को प्रस्तुत की थी। इसके बाद एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल हेमसिंह को जांच कर रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिये। लेकिन लेखपाल द्वारा मनमानी करते हुए तीन माह तक फाइल को लटका कर रखा। लेखपाल द्वारा रिपोर्ट नहीं लगाई गई। जिस पर पीड़िता ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से संज्ञान लेेते हुए एसडीएम राम शिरोमणि को जांच के आदेश कर दिये। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित करने की संस्तुति कर दी। एसडीएम से मिली जांच आख्या के बाद डीएम ने लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसीलदार को जांच के आदेश किये हैं।