उझानी

धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

उझानी,(बदायूं)। मर्यादा परषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव नगर में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नागरिकों ने भगवान श्री राम के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। शाम के वक्त काली अखाड़ों और बैण्डबाजों से सजी भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर में भ्रमण करती हुई बिहारी के मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई।

नगर में रविवार को मर्यादा परषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव श्री राम नवमी आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया। नागरिकों ने प्रभु श्री राम का पूजन अर्चन किया और भगवान श्री राम के मर्यादित आचरण को अपने जीवन में उतारने का संकल्प जताया। शाम पांच बजे कामधेनु गौशाला समिति के तत्वावधान में भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा प्राचीन बिहारी जी मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक हरीश शाक्य ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करने के बाद कराया। काली अखाड़ों और देवी देवताओं के स्वरूपों के अलावा श्री राम दरबार से सजी शोभायात्रा बाजारकला, भर्राटोला, किलाखेड़ा, बड़े महादेव मंदिर, लालमन की पुलिया, बिल्सी रोड, मुख्य चैराहा, स्टेशन रोड, हनुुमानगढ़ी मंदिर, पुरानी अनाज मंडी, कछला रोड, गंजशहीदा, साहूकारा होती हुई बिहारी जी मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई जहां भगवान श्री राम की पुनः पूजा अर्चना हुई और आरती उतार कर प्रसाद का वितरण हुआ। शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान अनेकों स्थानों पर भव्य और फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया। इस दौरान दुकानदारों ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर आरती कराई और प्रसाद का वितरण कराया। इस दौरान नत्थू शर्मा, संतोष वाष्र्णेय, अवधेश वर्मा, सर्वेश गुप्ता, अंकुर वाष्र्णेय, ललित गोला, मोहित प्रभाकर एडवोकेट, रोहताश गुप्ता समेत भारी संख्या में गणमान्य नागरिक साथ चल रहे थे। सुरक्षा के लिहाज से कई थानों की पुलिस शोभायात्रा के दौरान मौजूद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!