उझानी,(बदायूं)। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत् एक शिक्षक ने रविवार को पत्नी से विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिक्षक की मौत की सूचना पर मेडीकल कालेज में पहुंच कर उसके शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर के मानकपुर रोड पर किराए के मकान में रहने वाले 45 वर्षीय ताहिर पुत्र इशाहक बुटला बोर्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत् है। रविवार को सुबह लगभग 11 बजे ताहिर ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। बताते हैं कि जब शिक्षक की हालत ज्यादा बिगड़ी तब मकान मालिक ने आसपास के लोगों को सूचना दी साथ ही उनके घर पर सूचना भेज कर उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताते है कि शिक्षक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मेडीकल कालेज पहुंच गई और शव को अपने कब्जें में ले लिया। बताते है कि ताहिर की मौत की सूचना पर उसके परिवारीजन भी मेडीकल कालेज पहुंच गए।
घटनाक्रम में बताया जाता है कि ताहिर का अपनी पत्नी फराह से कुछ दिन पहले विवाद हो गया था जिस पर फराह उसे छोड़ कर अपने बच्चों के साथ मायके चली गई। पत्नी के वापस न लौटने से क्षुब्ध शिक्षक ताहिर ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताते है कि ताहिर मूल रूप से कासगंज जनपद के कस्बा गंजडुंडवारा के मौहल्ला मंसूर का रहने वाला है और बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक है। ताहिर ने वर्ष 17 में पहली पत्नी को छोड़ कर सहसवान निवासी फराह नामक महिला से शादी की थी जिससे उसके दो बच्चियां है। बताते है कि पिछले कुछ दिनों से ताहिर और फराह के बीच विवाद रहने लगा था जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा कर अपनी जान दे दी।