उझानी

बमनौसी में दो दिनों से हो रही बारिश और तेज हवाओं से खेतों में खड़ी धान-बाजरा की गिरी फसलें

उझानी,(बदायूं)। उझानी समेत कादरचौक क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बरसात और तेज हवाओं के चलते किसानों की खेतों में खड़ी धान और बाजरा की फसलें गिरने लगी है जिससे फसलों के पैदावारी पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बन गई है।

दो दिन से लगातार हो रही बरसात और तेज हवाओं के कारण कादरचौक क्षेत्र के गांव बमनौसी में खेतों में खड़ी पकने की ओर पहुंच रही धान और बाजरा की फसलें खेतों में गिरने लगी है। कई खेतों में फसले बिछ कर रह गई हैं। किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि पिछाई बरसात से अब किसानों का नुकसान होने की संभावना प्रबल हो गई है। उनका कहना है कि फसलें पकाव की ओर बढ़ रही है लेकिन दो दिन से हो रही बरसात के साथ चल रही तेज हवाओं के कारण फसले खेतों में बिछ गई है। गांव के किसानों ने बताया कि अगर बरसात और हवा न रूकी तो फसलों की पैदावारी पर बड़ा असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!