उझानीजनपद बदायूं

सीएमओ की छापामारी में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लटका मिला ताला, सीएचसी से भी गायब मिले संविदा कर्मी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बदायूं के मुख्य चिकित्साधिकारी ने भीषण गर्मी के बीच स्वास्थ्य व्यवस्थाएं परखने के लिए सीएचसी समेत अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर छापा मारी की। सीएमओ को अर्बन केन्द्र पर ताला लटका मिला जबकि सीएचसी पर लगभग पांच कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सीएमओ ने अर्बन अस्पताल समेत सीएचसी के गैर हाजिर कर्मियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है और सही जबाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई को तैयार रहने को कहा है। इससे पूर्व सीएमओ ने बुधवार को भी सीएचसी पर छापामारी की थी जिसमें आठ स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर पाए गए इसके बाद भी संविदा कर्मियों की हठधर्मिता तो देखिए कि दूसरे दिन भी समय से अस्पताल नही पहुंचे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अब्दुल सलाम ने गुरूवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सीएचसी पर अचानक छापामारी की। इस दौरान सीएमओ को कई स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर मिले मगर कुछ देर बाद कई कर्मी अस्पताल आ गए जबकि पांच कर्मचारी समय से अस्पताल नही पहुंचे थे। सीएमओ ने देर से आने वाले कर्मियों को चेतावनी के साथ छोड़ दिया जबकि सीएचसी न पहुंचने वाले कर्मियों की गैर हाजिरी लगा दी। इसके बाद सीएमओ लगभग नौ बजे कछला रोड स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां केन्द्र पर ताला लटका देख सीएमओ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अर्बन केन्द्र के कर्मियों की जानकारी की।

अर्बन प्राथमिक केन्द्र पर ताला मिलने पर उन्होंने सभी कर्मियों की गैर हाजिरी लगाने के निर्देश सीएचसी प्रभारी को दिए है। सीएमओ ने बताया कि ऐसे लाहपरवाह कर्मियों के खिलाफ विभागय कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गैर हाजिर कर्मियों को नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। सीएमओ ने जानकारी करने पर बताया कि अस्पताल खुलने का समय प्रातः आठ बजे का है लेकिन अस्पताल कर्मी अपनी मर्जी से अस्पताल में आ रहे है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

सीएमओ ने बुधवार को सीएचसी पर छापा मारा था जिसमें 8 स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर मिले थे। सीएमओ ने सभी की गैर हाजिरी लगा दी। दो दिनों में सीएमओ ने 24 स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। सभी स्वास्थ्य कर्मी संविदा पर तैनात है। लगातार दो दिनों से सीएमओ की छापामारी से सीएचसी कर्मियों समेत डाक्टरों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!