जनपद बदायूं

चुनाव आयोग बना सरकार की कठपुुतली, भाजपा सपा की जीत सहन नही कर पा रही हैः धमेन्द्र यादव

Up Namaste

बदायूं। उत्तर प्रदेश में ईवीएम को लेकर मचे कोहराम बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बरेली, सोनभद्र, मुरादाबाद एवं लखनऊ में हुईं घटनाओं से सभी बाकिफ हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा चुनाव आयोग इस वक्त कठपुतली बना हुआ है। पूर्व सांसद ने कहा कि सपा लगातार आयोग का दरवाजा खटखटा रही है लेकिन कहीं कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही। केवल सोनभद्र में कार्रवाई की सूचना मिली है। सपा नेता बुधवार को सपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया रहने तक आयोग सर्वोपरि होता है लेकिन आयोग इस वक्त मूकदर्शक बना हुआ है। चुनाव से पहले जिन अधिकारियों की शिकायतें की गई थीं उनमें कोई नहीं हटाया गया। सपा नेता ने यह भी कहा कि मैंने भी इलेक्शन कमीशन के रोल को देखा है मजाल हो कि कोई अधिकारी किसी भी तरह की हरकत कर जाए लेकिन इस बार जो आयोग कर रहा है उसे देखकर राजनैतिक खेमा ही नहीं बल्कि आम आदमी भी हैरान है। आयोग से यह उम्मीद किसी को नहीं होगी। पूर्व सांसद ने कहा कि जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि भाजपा अयोध्या सीट हार रही है। वहां से सपा के पवन पाण्डेय जीतेंगे। जिस बनारस के लिए भाजपा ने खूब राजनीति की वहां से सपा के किशन दीक्षित जीतेंगे। जबकि दावा किया कि बदायूं में छह की छह सीटें भी सपा के खाते में हैं। भाजपा ये चीजें बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। क्योंकि यूपी के आधे से ज्यादा जिलों में भाजपा का खाता नहीं खुल रहा।
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल ने कभी नहीं दिखाया कि बंगाल में दीदी की सरकार आ रही है लेकिन नतीजे कुछ और निकले। बस इतना कहना चाहते हैं कि बिहार में जिस तरह जीते हुए प्रत्याशियों के प्रमाण पत्र छीने गए वैसी स्थिति यूपी में न बने। पूर्व सांसद ने कहा कि सीएम आफिस से लगातार विभिन्न जिलों के डीएम के पास फोन आ रहे हैं उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि जहां हार.जीत का कम मार्जन है वहां परिणाम घोषित करने में देरी की जाए। ताकि गड़बड़ी की जा सके। क्योंकि भाजपा को देरी से एहसास हुआ कि वो हार रही है। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव सहित सभी विधानसभाओं के प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!