उझानी

संत आशाराम की जेल से रिहाई के लिए महिला उत्थान मंडल की सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उझानी,(बदायूं)। अन्र्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संत आशाराम बापू की महिला अनुनाईयों ने बदायूं पहुंच कर कलैक्ट्रेट परिसर में बापू की जेल से रिहाई के लिए जोरदार नारेबाजी की और फिर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर बापू की तत्काल रिहाई की मांग की है। महिला अनुनाईयों ने बापू को षडयंत्र के तहत जेल भेजने का भी आरोप लगाया।

दुष्कर्म के आरोप में जेल में सजा काट रहे संत आशाराम बापू के महिला उत्थान संगठन की सदस्यों ने आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर बापू को बेकसूर बताते हुए तत्काल उनकी रिहाई करने को लेकर नारेबाजी की और इसके उपरांत एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उनके गुरू संत आशाराम को षडयंत्र के तहत झूठा आरोप लगा कर जेल में बंद कराया गया है जिससे उनको तत्काल रिहा किया जाए। इस अवसर पर गीता बब्बर, रीना, मंजू, पार्वती, सुनीता, राखी रुपम आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!