बिसौली,(बदायूं)। विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्रों के आउट सोर्स संविदा कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। देर शाम उपखंड अधिकारी रामगोपाल राठौर ने संगठन के पदाधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण और जल्द बाकी वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया।
प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और ना ही विभागीय वर्दी उपलब्ध कराई गई है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से नाराज होकर सभी संविदा कर्मचारी कार्य छोड़कर खंड कार्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे। श्री यादव ने बताया कि दाम नहीं तो काम नहीं। उन्होंने बताया कि जब तक हमें हमारा न्यूनतम वेतन नहीं मिल जाएगा तब तक हम कोई कार्य नहीं करेंगे। कोषाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि जब तक संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता है तब तक विद्युत वितरण खंड बिसौली के अंतर्गत किसी भी विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मचारी कार्य नहीं करेगा क्योंकि संगठन के बिना हस्तक्षेप के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता है। विभागीय अधिकारी अनुबंधित कंपनी पर कोई कार्रवाई करना नहीं चाहतेए जिससे अनुबंधित कंपनी अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। वहीं देर शाम उपखंड अधिकारी रामगोपाल राठौर ने संगठन के पदाधिकारियों एवं संविदा कर्मचारियों से वार्ता की और कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर अति शीघ्र वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद कर्मचारी अपने कार्य पर पुनः वापस चले गए। इस दौरान उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह, डिवीजन कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना, सुभाष यादव, आलोक भटनागर, चरण सिंह मौर्य, अभय यादव, कृष्णकांत, पवन भारती, नवीन शंखधार आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।