जनपद बदायूं

विद्युत कर्मियों ने अपनी मांगों को लेेकर सौंपा ज्ञापन

बदायूं। टैक्नीशियन कर्मियों की मूलभूत मांगों व समस्याओं को लेकर विद्युत कर्मियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा।

जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हितेन्द्र सिंह ने कहा कि बीते एक वर्ष से संघ कर्मचारियों के हित में संघर्षरत है। जबकि शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन लगातार हठधर्मिता व वादाखिलाफी पर उतारू है। कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संरक्षक दिनेश कुमार, मध्यांचल उपाध्यक्ष शिवांशु गौड़, जिला सचिव श्रीपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!