उझानी

एलआईसी के अभिकर्ताओं की हडताल से निगम के कर्मचारियों की मौज, ग्राहकों हुए परेशान’’’

उझानी(बदायूं)। विभिन्न मांगों को लेकर हडताल पर गये भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं का साथ देते हुए निगम के कर्मचारी भी घर बैठ गये हैं जिससे बीमा की प्रीमियम जमा करने आये एलआईसी ग्रहकों को निगम के दफ्तर से बिना किस्त जमा किये मायूस होकर वापस लौटना पड रहा है।

सबसे ज्यादा परेशानी बरिष्ठ नागरिकों को उठानी पडी। इस संबंध मे ब्रांच मैनेजर पूंछा गया तो पहले तो वह बोले कि काम बंद है हडताल चल रही है जैसे ही उन्हे पता लगा कि उनसे सवाल पूछने वाला अखबार नवीस है उनके सुर बदल गये बोले कैशियर को कोई जरुरी काम है वह देरी से आयेगा आप मुझे किस्त दे जायें कैशियर के आते ही मै जमा करा दूंगा उन्होने कहा कैशियर के आते ही सभी ग्राहकों के लिए कैश काउंटर खुलवा दिया जायेगा पता चला है कैशियर दोपहर बाद तक भी दफ्तर नहीं पहुंचा। बताते हैं कि निगम के कर्मी भी हड़ताल के कारण मौज मनाते नजर आए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!