उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के सदस्यों ने बीती रात अब्दुल्लागंज चौराहा के समीप मुठभेड़ के बाद दो अंतर्जपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस दौरान चोर गिरोह का एक सदस्य भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में चोरों ने बसौमा में हुई चोरी के अलावा बदायूं एवं कासगंज जनपद की कई चोरियों में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात, नकदी, तमंचा, कारतूस और चाकू तथा घटना में प्रयोग करने वाला टैम्पों बरामद किया है। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।
गत 18 जून को बसौमा में हुई बड़ी चोरी के बाद से पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर एसओजी टीम के साथ चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। बीती रात प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ संदिग्ध युवक टैम्पों से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली और टैम्पों सवार युवकों को पकड़ने का प्रयास किया मगर टैम्पों सवार युवकों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास शुरू कर दिया जिस पर पुलिस ने मुठभेड़ करने के बाद मय टैम्पों के दो युवकों को पकड़ लिया जबकि एक युवक मौका देख कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों युवकों को कोतवाली लाकर पूछताछ की तब पता चला कि अमरजीत पुत्र रामनिवास निवासी गांव नोरथा थाना सिंकदराराऊ जनपद हाथरस और इंतियाज अहमद पुत्र मुख्त्यार अहमद निवासी गांव अब्दुल्लागंज और फरार प्रदीप उर्फ पंडित निवासी उझानी अन्तर्जपदीय चोर गिरोह के सदस्य है। दोनों चोरों ने बताया कि वह अपने गिरोह के माध्यम से विभिन्न जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। चोरों ने लगभग डेढ़ माह पूर्व उझानी के गांव बसौमा में जोरावर साहू के घर उन्होंने ही चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था और उसमें मिले जेवर को आपस में बांट लिया। चोरों ने बताया कि वह बदायूं समेत कासगंज आदि जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चोरों ने बताया कि दो लोग चोरी करते है और तीसरा टैम्पो पर खड़ा होकर निगरानी करता है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर पीली और सफेद धातु के जेवरात और बीस हजार की नकदी के अलावा एक तमंचा, कारतूस तथा चाकू और घटना में प्रयुक्त होने वाला टैम्पों बरामद किया है। पुलिस ने दोनों चोरों का चालान कर अदालत में पेश किया है जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने फरार प्रदीप की तलाश शुरू कर दी है।