जनपद बदायूं

आसफपुर अस्पताल में लाहपरवाही की हद, कौशल विकास से जुड़े कार्यकर्ता कर रहे थे दवाओं का वितरण, मांगा स्पष्टीकरण

बदायूं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप वाष्र्णेय ने आज आसफपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें अस्पताल के अधीक्षक की बड़ी लाहपरवाही सामने आई है। सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों के बजाय कौेशल विकास से जुड़े कार्यकर्ता दवाओं का वितरण करते मिले जबकि कई डाक्टर अनुपस्थित थे। सीएमओ ने चिकित्साधिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है इसके बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ डा. प्रदीप वाष्र्णेय आज सुबह अचानक सीएचसी आसफपुर पहुंच गए और उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कौशल विकास से जुड़े कार्यकर्ता प्रेमसिंह, सोनू, सचिन, ऊषा, पूनम, संध्या आदि दवाओं का वितरण कर रहे थे। सीएमओ को देख कर सभी सन्न रह गए। बताते है कि जब सीएमओ ने दवा वितरण कर रहे लोगों से पूछताछ की तो वह इधर उधर देखने लगे। इसके अलावा जब सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो डा. गौरव, डा. उत्तरा शर्मा, डेंटिस्ट डा. राजेश और स्टाफ नर्स जहीन मिर्जा बिना अनुमति के अवकाश पर थे जिससे उनका पारा चढ़ गया और चिकित्साधिक्षक से पूछताछ की मगर वह संतोषजनक जबाब नही दे सके। सीएमओ ने चिकित्साधिक्षक से सभी बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है और जबाब से संतुष्ट न होने पर इन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!