उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लामई में मंगलवार की देर रात खेत से घर लौटे एक किसान पर आवारा सांड़ उसके घर के समीप हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को परिजन आज सुबह अस्पताल लेकर पहुंचेे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव मल्लामई निवासी किसान अवनेश सक्सेना मंगलवार की रात लगभग 11 बजेे खेत से अपने घर लौट रहे थे कि गांव के गलियारें में आवारा सांड़ गुस्से में खड़ा हुआ था। बताते हैं किसान अवनेश ने सांड़ से बच कर निकलने का प्रयास किया मगर फिर भी सांड़ ने अवनेश पर हमला बोल दिया और उन्हें उठा कर पटक दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह से अवनेश को सांड़ के चुंगल से बचा कर उनके घर पहुंचाया।
बताते हैं कि परिजनों ने घायल अवनेश का घर पर ही प्राथमिक तौर पर इलाज किया। सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।




