उझानी

उझानी में मारपीट की घटना में दो घायल, पुलिस ने कराया इलाज

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में दो युवक घायल हो गए। कोतवाली पहुंचे घायलों ने नामजदों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

नगर के मौहल्ला पठानटोला में आसिम पुत्र कासिम को उसी के मौहल्ले के एक ही परिवार के नामजद लोगों ने बीती रात मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने मारपीट के बाद कोतवाली पहुंच कर नबाब मिया ओर तुल्ला उर्फ छुट्टनी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल आसिम का मेडीकल कराया है। मारपीट की दूसरी वारदात गांव हुसैनपुर में हुई जहां श्रीराम पुत्र वेदराम नामक युवक को बीती रात गांव के ही सत्यवीर ने अपने पुत्रों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। श्री राम ने कछला पुलिस चौकी पहुंच कर तहरीर दी मगर चौकी पुलिस ने उसकी न सुनी तब वह बुधवार को कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस ने उसका मेडीकल कराया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!