उझानीजनपद बदायूं

बाइकों की टक्कर में मां बेटा समेत तीन घायल, जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली मथुरा हाइवे पर बाइकों की टक्कर में बाइक सवार मां बेटा समेत तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंची 112 पीआरवी के पुलिस कर्मी तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

सहसवान थाना क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी नेत्रपाल का पुत्र अनमोल बाइक से अपनी मां नन्ही देवी और चाची नन्ही देवी पत्नी नेक्सू उर्फ ननकू को लेकर भाईदूज कराने उझानी के गांव फतेहपुर आ रहा था। बताते हैं कि बाइक गांव फूलपुर के समीप पहुंची ही थी तभी गांव की ओर से एक बाइक सवार निकला और अनमोल की बाइक से जा टकराया जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार मां बेटा और चाची सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गई।

बताते हैं कि इस दौरान वहां से गुजर रही 112 पीआरवी पुलिस के कर्मी तीनों को अपनी गाड़ी से लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!