बदायूं। जनपद के थाना बिसौली के गांव में पड़ोसी किसान के साथ शराब की पीकर खेत पर सोए एक किसान सुबह मरा हुआ मिला। किसान की मौत पर परिजनों में कोहरा मच गया है वही किसान की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
बताते हैं कि बिसौली थाना क्षेत्र के गांव परसिया निवासी ग्रामीण 55 वर्षीय छत्रपाल शुक्रवार को अपने पड़ोसी मनोज कुमार के खेत पर गया था जहां उसने मनोज के साथ जमकर शराब पी और खेत पर ही सो गया। बताते हैं कि देर रात जब छत्रपाल अपने घर नही पहुंचा तब उसका पुत्र उसे लेने मनोज के खेत पर गया था मगर वह छत्रपाल को अधिक नशा होने के कारण उन्हें घर तक न ले जा सका और खेत पर ही सोता हुआ छोड़ गया। बताते हैं कि शनिवार की सुबह परिजन जब किसान छत्रपाल को लेने मनोज के खेत पर पहुंचे तो उसका शव पड़ा देख उनके कोहराम मच गया।
इस संदर्भ में परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नही दी लेकिन पुलिस किसान की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या की आशंका जताते हुए कहा है कि छत्रपाल की दुश्मनी कई लोगों से थी।