उझानीजनपद बदायूं

गंदे पानी से परेशान हजरतगंज के ग्रामीणों का छलका दर्द बोले- नाला नही तो वोट भी नही

Up Namaste
  • नेताओं से अधिकारियों तक गुहार मगर कोई नही सुनने को तैयार

उझानी(बदायूं)। उझानी ब्लाक क्षेत्र के गांव हजरतगंज से दिल्ली हाइवे का निर्माण क्या हुआ कि गांव के गंदे पानी का निकास बंद हो गया। स्थिति यह हो गई कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियारों और हाइवे किनारों जमा होने लगा और जब गंदा पानी घरों में घुसने लगा तब परेशान ग्रामीणों का दर्द छलक उठा और इस गंभीर समस्या के निदान को ग्रामीणों ने नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री और प्रशासन तक अपनी गुहार लगाई मगर किसी ने ग्रामीणों के दर्द को महसूस नही किया। गांव के गंदे पानी की समुचित निकास व्यवस्था न होने से परेशान ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक नाला नही बनता तब तक वह किसी भी प्रत्याशी को वोट नही डालेंगे।

रविवार को गंदे पानी की समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण ग्रामीण एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि जब से दिल्ली हाइवे का निर्माण हुआ है तभी से उनके गांव के गंदे पानी के निकास की व्यवस्था नही की गई। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे निर्माण के दौरान उन्होंने सड़क बनाने वाले ठेकेदारों से भी गांव के गंदे पानी के निकास के लिए समुचित व्यवस्था करने की गुहार लगाई मगर उनकी किसी ने न सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी निकास के लिए नाली अथवा नाला निर्माण न होने से गंदा पानी गांव के गलियारों में भरने लगा है जो बीमारियों का सबब बनने लगा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध सहन नही होती है वही गंदा पानी घरों तक पैरों के जरिए पहुंचने लगा है जिससे तमाम संक्रामक बीमारियां पनपने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में तो यह स्थिति हो जाती है कि पानी घरों के अंदर घुस जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी के निकास के लिए नेताओं से मंत्रियों तक और मुख्यमंत्री से प्रशासन तक पिछले चार साल में कई बार गुहार लगा कर हाइवे किनारे नाला निर्माण की मांग कर चुके हैं मगर कोई भी सुनने को तैयार नही है। ग्रामीणों ने ऐलान किया कि जब तब नाले का निर्माण नही हो जाता है तब तक ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, छोटेलाल, उमेश शर्मा,रामदास, प्रेमपाल, वंसी लाल, सोहनपाल,योगेश, रत्न बाबू, संजीव,वीरपाल, कृपाल सिंह,प्रकाश माथुर, शुशीला,द्रोपदी, रातिकला,सत्यवती,रुचि,रामबेटी, प्रीति, राजकुमारी, नगीना,नीरज ,राखी आदि ग्रामीण शामिल रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!