उझानीजनपद बदायूं

शिव मंदिर का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, भक्तों ने दी हवन में आहूतियां, की सबके कल्याण की प्रार्थनाएं

उझानी(बदायूं)। नगर की मिल कम्पाउण्ड शिव बिहार कालोनी स्थित शिव मंदिर का स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। इस अवसर पर आयोजित हवन में भक्तों ने वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच पूर्ण आहूतियां दी और सबके कल्याण की कामनाएं यज्ञ देवता से की।

शिव मंदिर का स्थापना दिवस मनाने जुटे भक्तों ने मंदिर पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की और इसके उपरांत मंदिर परिसर में आयोजित हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहूतियां प्रदान की और सबके मंगल की कामनाएं यज्ञ देवता से करते हुए भगवान शंकर के जयघोष का गुंजायमान कर दिया। पूजा अर्चना और हवन के उपरांत मंदिर परिसर में श्रीराम चरित मानस के सुन्दरकांड पाठ आयोजित किया जिसे सुनकर शिव बिहार कालोनी के नर नारी और बच्चें भक्ति में विभोर होकर झूमने लगे।

धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान डीपी सिंह, मुकेश कश्यप, सतेन्द्र सोलंकी, देवपाल सिंह यादव, अवधेश कुमार शर्मा, डा. शिव शंकर भारद्वाज, अमित गुलाटी, सुमित गुलाटी, अंशीव सक्सेना, बंटी गुप्ता, टिंकू यादव उर्फ मधुरेश यादव, भानु प्रताप सिंह, केपी वर्मा, हिमांशु मिश्रा, देवी सिंह देवड़ा, अंकित गोयल, अमित वर्मा, प्रमोद कुमार, भूपराम शाक्य, समेत बड़ी संख्या में भक्त और नर नारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!