उझानीजनपद बदायूं

उझानी जहर खाकर कोतवाली पहुंची विवाहिता, गंभीर हालत में डाक्टर ने किया जिला अस्पताल रैफर

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता सोमवार की शाम ई रिक्शा से कोतवाली पहुंची और बोली कि उसने जहर खा लिया है। विवाहित की बात सुन पुलिस के होश उड़ गए और उसे इलाज को अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। विवाहिता ने जहर क्यों खाया इसका खुलासा उसने अभी नही किया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी नारायन की विवाहिता पुत्री सपना आज शाम लगभग सात बजे कोतवाली पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने जहर का सेवन कर लिया है। विवाहिता की बात सुन पुलिस ने उसे बिना देर किए अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज शुरू हुआ। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। विवाहिता ने जहर क्यों खाया इसका खुलासा उसने अभी नही किया है। वह जहर की शीशी अपने साथ लाई थी जो जानवरों के शरीर में कीटाणु समाप्त करने के काम में आती है, उसने उसे पी लिया था। शीशी का जहर मायके में पीने की चर्चा है।

विवाहिता मायके या ससुराल पक्ष से पीड़ित थी या फिर अन्य कोई वजह है जिसके चलते उसने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है। सपना की शादी एक साल पहले उझानी के ही गांव मिहौना में हुई थी और फिलहाल वह मायके में थी। सपना किस बात से इतनी पीड़ित थी कि उसे जहर खाकर जान देने की जरूरत पड़ गई इसका भी खुलासा उसने नही किया है अलबत्ता जिला अस्पताल रैफर करते वक्त उसकी भाभी अस्पताल में पहुंच गई जो उसके साथ चली गई। बताते हैं कि विवाहिता ने अपने पति या ससुरालियों को इसकी जानकारी नही दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!