बिल्सी(बदायूं) । गेंहू बुबाई का समय चल रहा है लेकिन राजकीय कृषि बीज भंडार पर बुवाई के लिए गेहूं का बीज अभी तक मुहैया नहीं कराया गया है जिससे किसानो को बाजार से महंगे दामों पर गेहूं का बीज खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि राजकीय कृषि बीज भंडार पर रवी की फसल में बुवाई के लिए गेहूं का बीज अभी तक मुहैया नहीं कराए जा रहा है इस कारण किसानों को बाजार से महंगे दामों पर गेहूं का बीज खरीदने को मजबूर हैं।
राजकीय बीज भंडार अंबियापुर पर पिछले कई वर्षों से रवी की बुवाई के लिए आने वाला गेहूं 15 नवंबर के बाद आता है इस कारण अधिकांश किसान बाजार से गेहूं खरीद कर गेहूं वुबाई कर लेते हैं ज्ञात हो अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में तेज बरसात होने के कारण धान और बाजरा उर्द की फसल को भारी नुकसान हुआ इस कारण किसानों ने खेतों की जुताई कर गेहूं की बुवाई खेतों में नमी होने के कारण शुरू कर दी है।
किसानों ने बताया राजकीय बीज भंडार पर गेहूं खरीदने पहुंचे तो केंद्र प्रभारी तो नदारद थे। केन्द्र पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया गेहूं बीज भंडार पर अभी तक नहीं आया है इस कारण किसान बाजार से गेहूं महंगे दामों पर खरीद कर खेतों में वुबाई करने को मजबूर है।