उझानी

जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट, तीन घायल, आरोपी पक्ष ने किया पथराव

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस विवाद में एक पक्ष के प्रधान पति और उसके परिजन घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे घायलो को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक गांव अल्लापुरभोगी की प्रधान के परिजनों द्वारा गांव में खरीदी गई जमीन पर गांव निवासी पूर्व प्रधान बली मुहम्मद भी अपना मालिकाना हक जमा रहे है जिसके चलते दोनों पक्षों में मुकद्दमाबाजी चल रही है। बताते हैं कि आज सुबह लगभग नौ बजे बली मुहम्मद पक्ष उक्त जमीन पर कब्जा करने के लिए निर्माण सामिग्री उतार रहा था जिसका वर्तमान प्रधान पति रिजवान और उसके पिता जान मुहम्मद और उसके ताऊ मियांजान ने विरोध किया तब बली मुहम्मद पक्ष मारपीट करने लगा।

घायल रिजवान का आरोप है कि दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान बली मुहम्मद पक्ष ने पथराव कर दिया जिससे उसके ताऊ के सिर में ईंट लगने से गंभीर चोटे आई है जबकि उसके पिता और उसके हाथ पैर और सीने में चोटें आई है। बताते हैं कि प्रधान पति ने पथराव के दौरान 112 पीआरवी को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच तब बली मुहम्मद पक्ष मौके से फरार हो गया। बताते हैं कि पुलिस ने तीनों घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से तीनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!