बदायूं। सड़कों पर बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एआरटीओ सुहैल अहमद ने ऑटो, टिर्री एवं डग्गामार वाहनों में विद्यालय से आ रहे बच्चों को देखकर वाहन चालकों को चेतावनी दी है कि वह बच्चों के जीवन से खिलवाड़ ना किया जाए।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को स्कूली वाहन से ही विद्यालय भेजें, इस प्रकार बच्चों के जीवन को जोखिम में डालने का कार्य न करें। बच्चों में यातायात की जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जानकारी दी जाती रहे।