Uncategorized

बहेड़ी में गद्दा गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जल कर नष्ट

Up Namaste

बरेली। जिले के उपनगर बहेड़ी में दीवाली की रात एक गद्दा गोदाम को जला कर राख के ढेर में बदल दिया। इस आगजनी में लाखों का नुकसान गोदाम स्वामी को झेलना पड़ा है। आगजनी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया मगर तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। आग आतिशबाजी या शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बहेड़ी निवासी कुंदनलाल धींगड़ा गद्दा और फर्नीचर व्यापारी है। कुंदन के गोदाम में दीपावली पर अचानक आग लग गई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तब नागरिकों को जानकारी मिली तब उन्होंने गोदाम स्वा और पुलिस को सूचना दी जिस पर सभी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोदाम में लगी आग के मद्देनजर फायर बिग्रेड की गाड़िया बुलबा ली और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताते है कि देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपया का सामान और गद्दे जल कर नष्ट हो गए। आगजनी के दौरान तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आगजनी के पीछे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग आतिशबाजी से लगी होगी या शार्ट सर्किट के चलते लेकिन अभी न तो गोदाम स्वामी कुछ कह रहे है और न ही पुलिस आग लगने के कारणों को बता पा रही है।

पीलीभीत में आग लगने से जली दो दुकानें
जनपद पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार रंगीलाल चौराहे पर दो दुकानों में अचानक आग लग गई। लगभग 45 मिनट तक दोनों दुकान में धू-धू कर जलती रही। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है कि दुकान स्वामी ने दुकान के अंदर जलती मोमबत्ती या दिया छोड़ दिया था। एक दुकान फूलों की तो दूसरी स्पेयर पार्टस की बताई जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!