जनपद बदायूं

अस्पताल में कराया जा रहा है गर्भवती महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण और अल्ट्रासाउंड

बिसौली। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच व अल्ट्रासाउंड के लिए चिकित्सक व स्टाफ युद्धस्तर पर जुटे हैं। सीएचसी पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही हैं।
उक्त जानकारी देते हुए केंद्र प्रभारी डा. रोहित कुमार ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत अभी तक 384 गर्भवती महिलाओं की जांच, 256 महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड तथा 56 गर्भवती महिलाओं के खाते खुलवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना को सफल बनाने के लिए डॉ सुविधा माहेश्वरी, डा. रिहाना फातमा, सीएचओ कौशल शर्मा, राजकुमार तथा स्टाफ नर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!