सहसवान

नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने पर उफान पर आई गंगा नदी, ग्रामीणों में दहशत

सहसवान,(बदायूं)। नरौरा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने सेे गंगा में उफान आने लगा है जिससे गंगा के पानी की लहरें महावा बांध से टकराने लगी हैं हालांकि अभी किसी गांव में बाढ का पानी नहीं भरा है लेकिन फसलें जलमग्न हो गई हैं। हरिद्वार और बिजनौर से लगातार पानी छोडे जाने के चलते अभी जलभराव की स्थिति बनी रह सकती है।

पहाडों पर बारिश के कारण हरिद्वार से गंगा में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसकी मात्रा अभी भी एक लाख क्यूसेक से ऊपर बनी हुई है। नरौरा बैराज से गुरुवार को गंगा में एक लाख 11 हजार 978 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो बुधवार के मुकाबले 30 हजार क्यूसेक अधिक था। कछला में मीटर गेज बढता हुआ 162.40 मीटर पर पहुंच गया। इससे उफनती हुई गंगा की लहरें दायरे को लांघती हुई जीएम बांध से टकराने लगी हैं। बांध के उस पार बसे गांव भमरौलिया, खागी नगला, परशुराम नगला समेत आधा दर्जन गांवों के चारों ओर बाढ का पानी पहुंच गया है। अभी किसी गांव में बाढ का पानी नहीं भरा है। डूब क्षेत्र में बोई गई मक्का, बाजरा, ईख आदि फसल के खेतों में पानी भर गया है। आशंका जताई जा रही है कि यदि पहाडों पर बारिश जारी रहती है और गंगा में पानी छोड़ा जाता है तो फिलहाल जलभराव की स्थिति बनी रह सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!