बिसौली,(बदायूं)। संविदा कर्मचारी से मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस के रवैए से आक्रोशित साथी कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति बाधित कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग 3 घंटे तक बत्ती गुल रही। आरोपी कालूपुर ग्राम प्रधान ने धरना प्रदर्शन के बीच आकर माफी मांगी तब जाकर कर्मचारियों का आक्रोश शांत हुआ।
यहां बता दें कि बुधवार को संविदा कर्मचारी ब्रज बहादुर जेई के आदेश पर दो साथी कर्मचारियों के साथ ट्रैक्टर लेकर पोल उठाने ग्राम कालूपुर गया था। आरोप है कि इस दौरान ग्राम प्रधान जुगेंद्र सिंह व उसके साथियों ने कॉल उठाने को मना कर दिया। ग्राम प्रधान ने ब्रजबहादुर को पीटना शुरू कर दिया और जमकर गाली.गलौज की। उसके दो साथी भी तीनों कर्मचारियों की ओर मारने को दौड़े तो तीनों कर्मचारी जान बचाकर वहां से भाग आए कर्मचारियों ने अपने साथियों को आपबीती सुनाई। पीड़ित ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने कर्मचारी पर ही चोरी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर कोतवाली परिसर में बिठा लिया। इससे आक्रोशित होकर संविदा कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति बाधित कर विद्युत वितरण खंड पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोपी ग्राम प्रधान ने प्रदर्शन स्थल पर आकर माफी मांगी तब जाकर कर्मचारियों का आक्रोश शांत हुआ। इधर ग्राम प्रधान जुगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में सौभाग्य योजना के तहत पोल आए हुए थे। उनका आरोप है कि उक्त कर्मचारियों ने दो पोल पहले ही बेच लिए थे। तीसरा पोल लेने जब भी आए तब उन्होंने इसका विरोध किया। इसकी शिकायत भी उन्होंने अधिकारियों से की थी। दोनों पक्षों में कोतवाली परिसर में जाकर समझौता हो गया। शाम 5 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गई।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > संविदा कर्मी से मारपीट पर गुल की बिजली, तीन घंटा परेशान रहे क्षेत्रवासी, आरोपी के माफी मांगने पर सुचारू हुई बिजली
संविदा कर्मी से मारपीट पर गुल की बिजली, तीन घंटा परेशान रहे क्षेत्रवासी, आरोपी के माफी मांगने पर सुचारू हुई बिजली
Pawan VermaJuly 22, 2021
posted on