उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस धूम.धाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने मनभावक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित महिला दिवस का शुभारंभ प्रार्चाय डॉ. नीरज कुमार रस्तोगी एवं चीफ प्राक्टर डॉ, रूचि गुप्ता ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। इसके बाद छात्राओं ने भाषण, नृत्य, नाटक, गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मिशन शक्ति की संयोजिका डा. शरद अरोरा जी ने महिलाओं के अधिकारो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। इसके पश्चात् श्रीमती रूचि गुप्ता ने कहा कि पुरूष से पहले स्त्री का नाम आता है। कु. सारिका रानी ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिये अनेक योजनायें सुकन्या, कन्या शुमगंला, बालिका शिक्षा, महिला कौशल आदि योजनाओं के माध्यम से महिलाओं में आत्म निर्भरता बढ़ रही है। इस अवसर पर सूचनाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम कोरोना सक्रमण की रोकथाम, युवा कौशल, कन्या शिक्षा, स्वस्थ्य, सिलाई, कडा़ई आदि पर प्रासंगिक कार्य किये गये। डॉ. कुसुम यादव, डॉ, शालभा यादव, डॉ. शाहिन.बी.रिजवी, शिवी यादव, पंकज नागेन्द्र, सरनाम सिंह, दीप्ती सक्सेना, डॉ. अवनीश कुमार गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।