जनपद बदायूं

ईद के दूसरे दिन गाय की कुर्बानी करते आधा दर्जन रंगे हाथों पकड़े गए। प्रतिबंधित मांस और बुलट बाइक बरामद

Up Namaste

कुंवरगांव(बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव बनेई में पुलिस प्रशासन की तमाम सख्ती के बाबजूद गौ तस्करों ने एक गाय की कुर्बानी कर दी और प्रतिबंधित मांस बांटने की तैयारी करने लगे लेकिन इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर आधा दर्जन ग्रामीणों को बंदी बना लिया और उनके कब्जें से लगभग एक कुंतल प्रतिबंधित मांस और पशु काटने के औजार एवं एक बुलट मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ गौ बध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सोमवार की सुबह लगभग छः बजे थाना क्षेत्र के गांव बनेई में बच्चन पुत्र अच्छन के मकान पर गाय की कुर्बानी की जा रही थी जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके से बच्चन पुत्र अच्छन , दिलशाद पुत्र बच्चन ,कामिल पुत्र नफीउद्दीन ,आमिल पुत्र नफीउद्दीन , आरिफ पुत्र इशरत अली ,फिरासत पुत्र रियासत निवासी ग्राम बनेई को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक प्रतिबंधित मांस घरों में बांटने के लिए थैलियों में पैकिंग कर रहे थे। पुलिस ने गौ तस्करों के पास से एक कुंटल मांस व मांस काटने के उपकरण छुरी , फट्टा, तराजू, बांट एक बिना नम्बर लाल कलर की बुलट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने मांस को बरामद कर जेसीबी के द्वारा एक गड्ढे में दबा दिया और छह गौ तस्करों को गौकशी की धाराओं में जेल भेजा है ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!