जनपद बदायूं

अग्रेजी विभाग परिषद की अध्यक्ष बनी हर्षवती, भौतिकी विभाग में कौशिकी शर्मा को मिला दायित्व

बिसौली,(बदायूं)। डीआरए राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी व भौतिक विज्ञान परिषद का गठन किया गया। अंग्रेजी विभाग परिषद की अध्यक्ष हर्षवती, सलौनी उपाध्यक्ष, साहिबा सचिव, कोषाध्यक्ष अरविंद बनाएं गए हैं। छात्रा प्रतिनिधि के पद पर तनु कश्यप व छात्र प्रतिनिधि पद पर मुकेश को मनोनीत किया गया।

भौतिकी विभाग परिषद में कौशिकी शर्मा को अध्यक्ष, जीनू उपाध्यक्ष, सुमन मीना सचिव, साधना छात्रा प्रतिनिधि व गगन मिश्रा को छात्र प्रतिनिधि चुना गया। कालेज में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शिवा उपाध्याय, भाषण प्रतियोगिता में देवकी ने बाजी मारी। चार्ट व माडल प्रतियोगिता में आकाश शाक्य प्रथम स्थान पर रहे जबकि सेमिनार प्रतियोगिता में सौम्या शर्मा ने बाजी मारी। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान प्रभारी डा. मंजूषा, डा. पारूल रस्तोगी, विभागाध्यक्ष डा. पारूल रस्तोगी, हुकुम सिंह, डा. मंजूषा, डा. हिमांशु, तरूण शाक्य, देवांशु आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!