दातागंज(बदायूं)। पुलिस उपाधीक्षक एवं आबकारी इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के ग्रामों में अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 400 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद कर आधा दर्जन लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कोतवाली दातागंज क्षेत्र के ग्राम राजपुर, चन्दौखा, खुर्दी में शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर एवंआबकारी इंस्पेक्टर सीमा कुमारी की पुलिस टीम ने देर रात छापा मार कर 400 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने 200 क्विंटल लहन नष्ट करते हुए आधा दर्जन अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा सूचना मिलने पर घर पकड़ करते हुए कड़ी कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाएगा। वही आबकारी इंस्पेक्टर सीमा कुमारी ने बताया कि कच्ची शराब बनाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है अगर किसी की भी कच्ची शराब बनाने की सूचना संज्ञान में आती है तो तत्काल छापा मारकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।