जनपद बदायूं

प्रधानाध्यापक ने अनुुदेशक से की मारपीट, हो रहा है अनुदेशकों का शोषण, विभागीय अधिकारी मौन

Up Namaste

बदायूं। कुंवरगांव सालारपुर विकास क्षेत्र के संविलियन विद्यालय आसिर्स में गुरुवार को प्रधानध्यापक ने अनुदेशक से मारपीट कर दी। अनुदेशक विपिन राठौर कहना हैं हमारा तीन हजार रुपए प्रशिक्षण का मानदेय था दो हजार रुपए एक और प्रशिक्षण का मानदेय था जब हमने अपना मानदेय के लिए कहां तो प्रधानाध्यापक कहने लगे खातों पर रोक लगी हुई है अभी हम भुगतान नहीं करेगें और हम से प्रधानाध्यापक राजीव राठौर ने मारपीट शरु कर दी।

मारपीट की सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र के द्वारा कहा कि 24 फरवरी के लिए एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें छात्र.छात्राओं के द्वारा अवगत कराया गया हैं कि सिविलियन विद्यालय आसिर्स में दूध फल का वितरण कभी नहीं किया गया जो कि शासनादेशों का उल्लंघन है जिसमें प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गया है जिसका तत्काल स्पष्टीकरण दें अन्यथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया िकइस मामले को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बता दिया गया है इसमें प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई हो सकती है। ग्राम प्रधान जवाहर लाल उपाध्याय ने बताया कि हमारा मिड डे मील में कोई रोल नहीं है बच्चों के साथ कोई खिलवाड़ ना करें बच्चों के हित में खर्च करें मीनू के हिसाब से मिड डे मील बने और ज्यादा से ज्यादा बच्चों के लिए इसका लाभ मिले। स्कूल की छात्र छात्राएं बोली हमें 5 महीने से दूध फल का वितरण नहीं किया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!