सहसवान

हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर शिक्षिका ने छात्राओ को स्वास्थ्य व पोषण की दी जानकारी

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर की सामूहिक भूमिका को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमे स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय के एक महिला व एक पुरुष शिक्षक को हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर के रूप में नामित किया गया है।

स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने व रोगों की रोकथाम के लिए इनको ट्रेनिंग भी दी गई है। यह हर एक घंटे रोचक गतिविधियों के द्वारा सत्र आयोजित करेंगे। प्रत्येक क्लास से दो नामित छात्र स्वास्थ्य वर्धक संदेश को समाज तक पहुंचाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेश मैसेंजर के रूप में कार्य करेंगे। विद्यालय में हेल्थ एंड वेलनेश डे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किशोर.किशोरियों को आयरन की गोली दी जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!