बिल्सी

रिसौली में बुधवार को लगेगा स्वास्थ्य शिविर

बिल्सी,(बदायूं)। अम्बियापुर ब्लाक क्षेत्र के गांव रिसौली के पंचायत घर पर बुधवार को नगर के बाबा मिशन अस्पताल के तत्वावधान एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों की जांच कर दवाओं का वितरण किया जाएगा।

बताते है कि रिसौली में पिछले कई दिनों से डेंगू और अन्य बुखार से यहां लोग काफी संख्या में पीड़ित चल रहे है। गांव के दो लोगों की इसकी चपेट में आने से पहले मौत भी हो चुकी है। आज बाबा मिशन अस्पताल के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यहां विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया है। ताकि यहां के लोगों को इन रोगों से बचाया जा सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!