उझानी

मेरठ एसटीएफ टीम के सहयोग से उझानी पुलिस ने पकड़ा चार कुंतल गांजा, दो गिरफ्तार, तीन फरार, ट्रक सीज

उझानी,(बदायूं)। मेरठ पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ उझानी पुलिस ने संयुक्त रूप से हाइवे पर चैकिंग अभियान चला कर उड़ीसा से ट्रक में भर कर ला रहे चार कुंतल के करीब गांजा बरामद कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस टीमों ने इस दौरान दो तस्करों को मौके से बंदी बना लिया जबकि एक भगाने में कामयाब हो गया। तस्करी से जुड़े दो अन्य तस्कर भी फरार बताएं जा रहे है। बाजार में गांजा की कीमत लगभग 40 लाख रुपया बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बताते है कि मेरठ एसटीएफ टीम को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि ट्रक नम्बर यूपी 22 टी 3585 से लगभग चार कुंतल गांजा तस्करी कर बदायूं ले जाया जा रहा हैै जो शनिवार की सुबह बदायूं पहुुंच सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर मेरठ एसटीएम टीम के प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ उझानी पहुंच गए और उझानी पुलिस को गांजा तस्करी की जानकारी दी। बताते है कि मेरठ एसटीएफ और उझानी पुलिस ने संयुक्त रूप से बरेली मथुरा हाइवे पर वाहन चैकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया। बताते है कि शनिवार को तड़के पुलिस टीमों ने बताएं गए नम्बर के ट्रक को रोका तब उसमें बैठे तीन लोग उतर कर भागने लगे जिसमें से दो लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। बताते है कि पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर ट्रक के डाले से लगभग चार कुंतल गांजा बरामद कर लिया और सभी को कोतवाली ले आई। कोतवाली में पकड़ेे गए दोनों ने अपने नाम फईम पुत्र शाहिद नि. मो. शेखुपुरा थाना मीरगंज व अरवाज खाँ पुत्र जावेद नि. मो. बानखाना थाना प्रेमनगर जनपद बरेली बताते कहा कि तीसरा व्यक्ति जो भागा है वह जुबैर पुत्र जाबेद नि. बानखाना बगिया थाना प्रेमनगर बरेली का ही है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग अपने ट्रक से आलू लेकर उड़ीसा प्रदेश गए थे जहां तैंदी नामक व्यक्ति ने हमारा ट्रक 60 हजार रुपये में बुक कर यह सामान हमें दवाई बताकर बदायूँ तक ले जाना तय किया था एक मोबाइल नम्बर हमें दिया था कि उझानी वाईपास पर यह व्यक्ति मिलेगा उसको यह सामान सोंप देना वही तुम्हारे किराये के 60 हजार रुपये तुम्हें दे देगा। आरोपियों ने गांजा की डिलीवरी लेने वालो के नाम सनम मिश्रा पुत्र राजनलाल मिश्रा नि. मो. दूबे होडलपुर काशीराम नगर थाना सोरों तथा सुधाकर साहू पुत्र धर्मेन्द्र कुमार साहू नि. मो. मढई कस्वा व थाना सोरों जनपद कासगंज बताया। बताते है कि गांजा तस्करों ने पुलिस को गांजा तस्करी में जुड़े अन्य लोगों के भी नाम बताएं है। पुलिस ने फहीम और अरबाज समेत पांचों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत विभिन्न धाराओं मंे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय मंे पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया जबकि फरार सनम मिश्रा, सुधाकर साहू और जुबैर की तलाश शुुरू कर दी है। पुलिस ने तस्करी में लगे ट्रक को सीज कर दिया। मेरठ पुलिस के सहयोग से उल्लेखनीय सफलता पर एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों की प्रसंसा करते हुए इनाम का हकदार बताया है। गांजा बरामदगी टीम में प्रेमकुमार थापा क्षेत्राधिकारी दातागंज, सुनील कुमार निरीक्षक एस.टी.एफ. मेरठ, दरोगा उझानी अनूप सिंह समेत एसटीएफ के पुलिस कर्मी व उझानी कोतवाली के कांस्टेबिल अनुपम कुमार व बलराम सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!