अपराधउझानी

अवैध सम्बंधों में बाधक बनने पर मां ने ही कराई थी हिमांशु की हत्या, प्रेमी संग गई जेल

उझानी,(बदायूं)। दो दिन पहले ई रिक्शा समेत गायब हुए दलित किशोर का शव जरीफनगर क्षेत्र में मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध सम्बंधों में बाधक बनते देख मां ने ही अपने पुत्र की हत्या प्रेमी और उसके दमाद से करा दी। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने ई रिक्शा और मृतक के कपड़े भी बरामद किए हैं।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर निवासी दलित किशोर 16 वर्षीय हिमांशु का शव सोमवार को जरीफनगर क्षेत्र के अजिजनगर दांदरा के एक खेत में मिला था। मृतक के कपड़े और ई रिक्शा गायब था। पुलिस ने शव मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अपनी जांच शुरू कर दी और उसे दूसरे दिन ही सफलता मिल गई। पुलिस ने शक के आधार पर उसके करीबियों को उठाया तब परत दर परत खुल गई। हिमांशु की हत्या उसकी मां ममता पत्नी नत्थू ने अपने प्रेमी जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दुर्गपुर निवासी ब्रहमपाल पुत्र थान यादव से अवैध सम्बंधों के चलते कराई थी। ब्रहमपाल पिछले दो महीने से हिमांशु के घर में किराए पर रह रहा था और इस बीच उसके अवैध सम्बंध हिमांशु की मां ममता से हो गए। अपनी मां और ब्रहमपाल के बीच संबंधों की जानकारी हिमांशु को हो गई थी जिस पर वह विवाद करता था।

ममता ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने पुत्र की हत्या करने के लिए ब्रहमपाल से कहा और बोली कि वह हिमांशु के रहते उसके साथ नही रह सकती है। इस पर ब्रहमपाल हिमांशु को उसका डीएल बनबाने के बाहने ई रिक्शा से सहसवान ले गया था जहां से उसका दमाद राजू पुत्र हरि सिंह निवासी पटपड़गंज बाइक से तीनों को जरीफनगर क्षेत्र ले गया जहां उसने हिमांशु को जमकर शराब पिलाई और नशा हो जाने के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर शव कपड़े उतार कर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यकांड का खुलासा कर आरोपियों की निशानदेही पर ई रिक्शा और मृतक के कपड़े बरामद कर लिए है। पुलिस ने हत्यारोपी मां ममता को प्रेमी के साथ जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!