Uncategorizedउझानी

अब्दुल्लागंज में मुख्य मार्ग पर जल भराव होने से परेशान ग्रामीणों ने डीएम को भेजा पत्र

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज का मुख्य मार्ग उबड़-खाबड़ हो जाने के कारण नालियों का गंदा पानी रास्ते में भरने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदा पानी जब घरों में पहुंचने लगा तब परेशान ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज कर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।

डीएम को भेजे गए पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि गांव का मुख्य मार्ग जर्जर होने एवं गंदे पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी बीच रास्ते में एकत्र हो रहा है जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। पत्र में लिखा है कि स्थिति यह हो गई हैं कि पानी निकास न होने के कारण गंदा पानी घरों तक पहुंचने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी के कारणा संचारी रोगों के फैलने की संभावना प्रबल हो गई है जबकि इन दिनों डेंगू जैसी बीमारी पैर पसारने में लगी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी भी सफाई करने नही आता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव का मुख्य मार्ग सीसी कराने एवं गंदे पानी की निकास की समुचित व्यवस्था कराने की पुरजोर मांग की है। पत्र पर पिन्टू, कल्याण सिंह, नबाब राम, मंजू रानी, सुधीर, झांझन, किशोरी, मंतोषरानी, प्रमोद, टिल्लू समेत अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!