उझानी

मंडी सचिव के सेवानिवृत होने पर दी ऐतिहासिक विदाई

उझानी, (बदायूं) । कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव रामबाबू शर्मा के सेवा निवृत होने पर आज व्यापारियों, गूंज समिति और श्री ब्राहमण सभा के पदाधिकारियों ने शानदार विदाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नौकरी से तो व्यक्ति सेवा निवृत हो जाता है लेकिन सामाजिक तौर पर उसकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं।

आज मंडी समिति से सेवानिवृत हुुए सचिव रामबाबू शर्मा को गूंज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति के तत्वावधान में शानदार विदाई दी गई। इस मौके जुटे व्यापारियों, श्री ब्राहमण सभा के पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिकों ने फूल मालाओं से लाद कर श्री शर्मा को यादगार विदाई दी। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन किशन शर्मा ने कहा कि रिटायर्ड मंडी सचिव शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने उसूलों से कोई समझौता नही किया और किसानों को उनका उचित मूल्य दिलाने का प्रयास करते रहे। इस अवसर पर नवनियुक्त मंडी सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि श्री शर्मा अपने पद से जरूर मुक्त हुए है लेकिन उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया है। इस अवसर पर रामचंद्र शर्मा, संजीव शर्मा, रोहन शर्मा राजन मेंदीरत्ता, राममोहन शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुुख हरवंश पहलवान, जयपाल थरेजा, गोपाल शर्मा, मोनू शर्मा, रतन जिंदल, अवधेश वर्मा, सर्वेश गुप्ता, सचिन अग्रवाल बंटी, योगेश प्रताप, डा. नईमउद्दीन के अलावा राधवेन्द्र वर्मा, पूर्व मंडी लेखाकार बेंचेलाल, प्रियंका सिंह, अमान अहमद, ओमप्रकाश, सुग्रीव सिंह, अरशद अहमद, अफजान, विरासत हुसैन आदि मंडी समिति के कर्मी मौजूद रहेे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!