उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरनगर में निर्माणाधीन पंचायत घर परिसर में लगे बीती रात समरसेविल चोरी हो गया। आज सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर दी है।
गांव पीरनगर के ग्राम प्रधान लोकराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार की रात में किसी समय चोर निर्माणाधीन पंचायत घर परिसर में लगे समरसेविल चोर चुरा कर अपने साथ ले गए है। तहरीर में कहा कि समरसेविल के साथ स्टार्ट, केबिल भी चोरी हुई है। ग्राम प्रधान ने पुलिस ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।