बदायूं। जनपद के थाना मूसाझाग के समीप बाइक सवार दंपति पर अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे दोनों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को देख कर राहगीर और ग्रामीणों का कलेजा कांप कर रह गया। काफी देर बाद जब बिजली सप्लाई बंद हुई तब मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को हटाया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे पर दंपति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दुधारी निवासी देवपाल सिंह पुत्र धन सिंह 52 पत्नी मीना सिंह 49 के साथ किसी काम से बदायूं गए थे और शाम के वक्त वापस घर बाइक से घर लौट रहे थे। बताते हैं कि बाइक सवार दंपति मूसाझाग गांव में घुसे ही थे कि थाने के समीप मस्जिद के पास ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन का तार अचानक टूट कर दंपति पर गिर गया। तार गिरने से दंपति तेज करंट की चपेट में आ गए और बाइक में भी आग लग गई जिससे दोनों की जिंदा जल कर दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से राहगीर और ग्रामीणों के होश उड़ गए और उनका कलेजा कांप उठा। जो जहां था वही रूक गया। बताते हैं कि कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही लाठी डंडों से तार को दंपति के जलते शवों से हटाया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद करा कर दोनों के बुरी तरह से जले हुए शवों को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी जिससे परिजनों के अलावा पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।
तीन दिन पहले उसावां में एचटी लाइन के करंट की चपेट में आए मां-बेटे की हुई थी मौत
जनपद के कस्बा उसावां निवासी उमेश राठौर के घर के बाहर खेत में लगी लोहे की बाड़ पर मंगलवार की रात एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आए उमेश राठौर और उसकी बुजुर्ग मां राजेन्द्री की करंट से दर्दनाक मौत हो गई थी इसके बाद भी बिजली विभाग ने मौत के रूप में झूल रही एचटी लाइनों के जर्जर तारों को सही कराने की जरूरत नही समझी है जिससे शुक्रवार को मूसाझाग में एक और हादसा हो गया।