उझानी

पति ने पत्नी से कोतवाली में किया समझौता और घर ले जाकर चाकू से गोद डाला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंआडांडा में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी पत्नी को चरित्र पर शक के चलते उसे चाकू से गोद डाला जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे जहां पर उसकी नाजुक हालत मानते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पति आज सुबह ही पत्नी से हुए विवाद के बाद एक समझौता के तहत कोतवाली से अपने साथ ले गया था और घर ले जाकर पत्नी को जान से मारने का प्रयास कर डाला।

गांव कुंआडांडा निवासी संजय कुमार पुत्र रामचंद्र साहू अपनी पत्नी 27 वर्षीय प्रीति के चरित्र पर शक करता था जिसके चलतेे पिछले काफी समय से दोनों में अक्सर विवाद हो जाया करता था। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह संजय और प्रीति में जमकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर प्रीति ने पीआरवी पुलिस बुला ली। पीआरवी पुलिस दंपति को कार्रवाई के लिए कोतवाली ले आई। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह कोतवाली में पति संजय ने किसी तरह से अपनी पत्नी को मना लिया और दोनों ने राजीनामा लिखकर पुलिस को दे दिया ताकि पुलिस कोई कार्रवाई न कर सके। राजीनामा के बाद दंपति अपने घर लौट गए। बताते हैं कि प्रीति घर पहुंच कर संजय के कहने पर भैंस दूहने लगी इसी बीच संजय चाकू लेकर वहां पहुंचा और प्रीति पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। बताते है कि प्रीति की चीख पुकार पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पड़ोस के एक युवक ने संजय के हाथ से चाकू छीन लिया लेकिन इस दौरान प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात के बाद पड़ोस का भतीजा लगने वाला युवक प्रीति को लहूलुहान अवस्था में एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज शुरू किया मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। इस मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई है जबकि प्रीति की ओर से अपने पति के खिलाफ कोई तहरीर अभी नही दी गई है। यहां बताते चले कि प्रीति का मायका कासगंज जनपद के थाना सहावर के गांव भिलौली में है और उसकी संजय से शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके चार बच्चें भी है। संजय प्रीति के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते दोनों में अक्सर विवाद हो जाया करता था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!