अपराधजनपद बदायूं

घटना मारपीट की, खाद विक्रेता ने मचाया लूट का शोर, पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद

बदायूं। जनपद के उपनगर बिसौली में शनिवार की सुबह दिन दहाड़े खाद बीज विक्रेता के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात लूट की नही बल्कि मारपीट की थी। पुलिस ने इस वारदात में शामिल पांच आरोपियों को बंदी बना कर उनके कब्जें से अवैध हथियार और कारतूस, डंडा व सरिया बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डा. बृजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में लूट की फर्जी घटना का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों में उक्त वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात के दौरान प्रयुक्त बोलेरो दुकानदार विपिन के भाई राजेन्द्र के साढू राहुल के पिता कालीचरन यादव पुत्र धन्नू सिंह निवासी नदरोली थाना गुन्नौर जनपद सम्भल के नाम पर पंजीकृत है। चौकिंग के दौरान उक्त बुलेरो गाड़ी को मय 05 अभियुक्तों राहुल पुत्र कालीचरन, अखलेश पुत्र रामकुमार निवासी गांव नदरोली थाना गुन्नौर जनपद संभल के अलावा नीरेश पुत्र कल्यान सिंह नि0 ग्राम धनीपुर थाना जुनावई, भूपेन्द्र पुत्र शिव नारायण नि0 ग्राम फाजलपुर, गिरीराज पुत्र सोपाली नि0 ग्राम बुघौती थाना जुनावई जनपद सम्भल को मय नाजायज अवैध शस्त्र मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने बताया कि वारदात आशनाई को लेकर मारपीट की थी लेकिन दुकानदार ने लूट कीघटना पुलिस के समक्ष बयां कर दी जो पुलिस की जांच में फर्जी निकली। उन्होंने बताया कि दुकानदार ने भी लूट की घटना से इंकार किया है और कहा कि उसने लोगों के कहने पर लूट की वारदात की बात पुलिस से कही थी। पुलिस ने बंदी बनाएं गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!