उझानी(बदायूं)। नगर के प्रेम मिल कम्पाउण्ड इलाके में लगभग दो साल पूर्व पेयजलापूर्ति के लिए डलवाई गई पाइप लाइन को पालिका प्रशासन और बोर्ड शुरू न करा सका मगर अब नई पाइप लाइन को डलवाने के लिए लाखों की लागात से बनी नवनिर्मित सड़केें खोद दी गई जिससे पानी मिले न मिले लेकिन आवागमन जरूर बाधित हो रहा है। इलाके के लोगों ने पालिका प्रशासन की इस कार्य प्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए सवाल उठाएं है कि क्या अपने निजी स्वार्थ के लिए नई पाइप लाइन डलवाई जा रही है।
प्रेम मिल कम्पाउण्ड इलाके की नई बस्तियों में पालिका प्रशासन की पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइनें नही है जिससे प्रत्येक घर में समर से पानी की पूर्ति होती है। बताते हैं कि समर से होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने के लिए दो साल पहले इन बस्तियों में पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइने तो डलवा दी गई मगर इन पाइप लाइनों में आज तक पानी नही आया। नागरिकों ने कई बार पालिका सदस्य से पाइप लाइने चालू करने की गुहार लगाई मगर फिर भी पानी सुचारू न हो सका। बताते हैं कि पुरानी पड़ी पाइप लाइनों में पालिका प्रशासन पानी की सप्लाई तो न दे सका मगर अब नई पाइप लाइनों को डलवाने का काम शुरू कर दिया गया है।
बताते हैं कि नई पाइप लाइनों का विरोध इलाके के लोगों ने ठेकेदारों के कर्मियों और मजदूरों से किया मगर सभी ने एक बात कही कि नई पाइप लाइन तो पड़ कर रहेगी। ठेकेदार के एक कर्मी ने तो यह तक कह दिया कि पुरानी पाइप लाइनें पानी का प्रेशर नही आ सकता है। नई पाइप लाइनों को बिछाने के लिए कुछ माह पूर्व बनी इलाके की नवनिर्मित सड़कों को भी खोद कर गढ्डेंनुमा बना दिया है जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है वही छोटे वाहन चालक सड़क से निकाली गई मिट्टी में फंस कर नीचे गिर चुटैल तक हो रहे हैं।
नागरिकों का कहना हैं कि अगर पालिका प्रशासन को नई पाइप लाइन ही डलवानी थी तो उन्हें तब क्यों नही डलवाया गया जब सड़कों का निर्माण हो रहा था और पाइप लाइनों के इंतजार में सड़कें एक माह से अधिक तक यूं ही पड़ी रही। इस मामले की जानकारी के लिए मोबाइल से ईओ और चेयरपर्सन से सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर सम्पर्क न होने के कारण वास्तविक जानकारी न मिल सकी। नागरिकों का कहना हैं कि नई पाइप लाइनें पालिका प्रशासन की स्वार्थपूर्ति की देन है। नागरिकों ने इस मामले में जिला प्रशासनसे जांच की मांग की है।