जनपद बदायूं

दर्दनाक हादसा: रोडबस ने कुचले बाइक सवार, दो की मौत

  • बदायूं। वजीरगंज मार्ग पर आधी रात के बाद बदायूं से अपने घर वापस लौट रहे तीन बाइक सवारों को तेज गति की रोडवेज बस ने कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हायर सेन्टर भेजा गया है। हादसे में मारे गये युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जनपद के कस्बा वजीरगंज के मौहल्ला होली चौक निवासी 25 वर्षीय ओमपाल पुत्र इन्द्रपाल, 37 वर्षीय महावीर पुत्र रामपाल, 25 राहुल पुत्र रामपाल रविवार की देर रात एक बाइक पर सवार होकर अपने घर बदायूं से वजीरगंज लौट रहे थे। बताते है कि बाइक वजीरगंज क्षेत्र के गांव बनकोटा के समीप पहुची ही थी कि सामने से आ रही तेज गति की रोडवेज बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

हादसे में ओमपाल व महावीर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राहुल गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राहुल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे हायर सेन्टर बरेली भेज दिया। पुलिस ने सोमवार को शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौप दिए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!