उझानी

एक ही रात में दो घरों और मंदिर में हुई चोरी की वारदातें, चोर ले गए सोने के जेवरात और नकदी तथा मंदिर से कीमती घंटा

उझानी, (बदायूं) । पुलिस और कानून से बेखौफ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों ने बीती रात नगर के किलाखेड़ा इलाके में दो घरों को निशाना बना कर सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। दूसरी तरफ कोतवाली क्षेत्र के गांव फकीराबाद में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बना कर कीमती पीतल का घंटा और इंवर्टर का बड़ा बैट्रा चोरी कर फरार हो गए। आज सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने क्राइंम कंट्रोल के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।
नगर के किलाखेड़ा इलाका निवासी मुहम्मद हाशिम नामक व्यक्ति के घर में दीवार के साहरे घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाल लिया लेकिन ज्यादा कुछ न मिला तो हाशिम का मोबाइल और पेन्ट की जेब में रखी दो – चार सौ की नकदी चोरी कर ली। बताते है कि हाशिम के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने उसके पीछे रहने वालेे मुकेश पुत्र लालता प्रसाद के घर में घुस कर पूरे घर को खंगालते हुुए 25 हजार रुपया की नकदी और उसकी पत्नी व मासूम बेटे की कीमती सोने की चेेन के अलावा मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर माल समेत फरार हो गए। वारदात के दौरान दोनों घर के सदस्य सोते रहे और उन्हें भनक तक न लग सकी। बताते है कि आज सुबह जब परिजन जागे तो घर के कमरों में बिखरा पड़ा सामान देख कर चोरी की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को सूचना तहरीर देकर दी और रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को तलाशने की गुहार लगाई। दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के गांव फकीराबाद में वनखण्डीनाथ मंदिर को चोरों ने बीती रात निशाना बना लिया और मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर अंदर घुसे चोरों ने मंदिर में टंगा कीमती पीतल का घंटा और बड़ा बैट्रा चोरी कर अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए। आज सुबह जब मंदिर का पुजारी लालाराम जागा तब उसे चोरी की जानकारी हुई और उसने ग्रामीणों को चोरी के बारे में बताया। ग्रामीणों के कहने पर पुजारी लालाराम कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की मगर पुलिस ने तीनों चोरियों की रिपोर्ट क्राइंम कंट्रोल के चलते दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। एक ही रात में दो घरों और मंदिर में चोरी की वारदात के चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली कोे लेकर रोष व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!