उझानी

भारी पड़ी रेलवे स्टेशन से निकलने की जल्दबाजी, गाटर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हुआ आगरा निवासी युवक

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान को आया एक युवक कछला रेलवे स्टेशन पर गाटर के नीचे से निकलने का प्रयास करते गाटर उसके सिर से टकरा जाने के परिणाम स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया। उझानी अस्पताल लाए गए युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
आगरा के नरीपुरा इलाका निवासी टाइल्स कारीगर 20 वर्षीय पंकज अपने साथियों के साथ जनपद कासगंज में टाइल्स लगाने का काम कर रहा है। शुक्रवार को पंकज अपने साथी आगरा निवासी अजय पुत्र पप्पू और दीपक पुत्र रामसिंह के साथ कछला में गंगा स्नान करने कासगंज से रेल द्वारा कछला आया था। बताते है कि रेल से स्टेेशन पर उतरने के बाद तीनों दोस्तों ने अण्डर पास से बाहर जाने के बजाय स्टेशन से पीछे के रास्ते से गंगा घाट तक जाने का निर्णय लिया। बताते है कि स्टेशन के पीछे की ओर रेलवे विभाग ने गाटर तारों से बांध कर रास्ते को बंद कर दिया है। बताते है कि अजय और दीपक गाटर पार कर किसी सड़क की ओेर निकल गए जबकि पंकज गाटर के नीचे से निकलने के लिए गाटर पकड़ कर नीचे की ओर झुका ही था कि तार से बंधा गाटर जोरदार तरीके से उसके सिर से जा टकराया जिससे पंकज चीखता हुआ जमीन पर गिर पड़ा। बताते है कि हादसे को देख उसके साथ आए दोनों दोस्तों के होेश उड़ गए और उन्होंने अपनी शर्ट उतार कर उसके सिर से बांध कर बहता खून रोकने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिली तब दोनों ने चीख पुकार कर आसपास के नागरिकों को बुला लिया। बताते है कि पंकज के सिर पर लगी गंभीर चोट को देखते हुए नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस बुला कर उसे उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। पंकज के साथी अजय ने बताया कि हादसे पर न तो उसे पुलिस से जल्द सहायता मिल सकी और न ही एम्बुलेंस समय से आई जिससे पंकज घायलावस्था में लगभग डेढ़ घंटे सड़क पर पड़ा रहा जिससे उसे भारी मात्रा में खून बह गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!