उझानी

सड़क पार करते वक्त ट्रक की चपेट में आई मासूम, घायल

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के बरेली.मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे को अंजाम देकर चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम बच्चे को एम्बुलेंस द्वारा उझानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जें में ले लिया है।

बुधवार की दोपहर कछला के वार्ड नं० 5 निवासी बाबी का बेटा रितिक 4 वर्षीय कछला चौराहे पर सड़क पार कर रहा था कि तभी बदायूं से कासगंज जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्चे को टक्कर मार दी जिससे मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसण्आई अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घायल मासूम बच्चे को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं चालक कछला पुल पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!