अपराधजनपद बदायूं

देवरिया में रिफायंड उतारने के बजाय बदायूं ले आया चालक, परिचालक समेत गिरफ्तार, माल बरामद

बदायूं। बिहार से 11 सौ से अधिक रिफायंड के टीने लेकर देवरिया को चले एक ट्रक चालक की नीयत डोल गई और वह माल को देवरिया में उतारने के बजाय बदायूं में ले आया और बेचने की जुगत में लग गया। इधर माल न पहुंचने पर कम्पनी के लोग बदायूं आ गए और पुलिस से शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस चालक एवं परिचालक समेत बंदी बना कर उसकी निशानदेही पर चोरी का रिफायंड और ट्रक बरामद कर लिया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।

बदायूं के पक्काबाग निवासी गंगाराम उर्फ राजू ट्रक चालक है वह ट्रक लेकर बिहार के चंपारण जनपद गया था जहां से उसने एक कम्पनी से 1150 रिफायंड के टीन ट्रक में भरे जिन्हें उसे गोपालगंज और देवरिया में उतारने थे। बताते हैं कि कीमती रिफायंड देख कर ट्रक चालक राजू की नीयत खराब हो गई और उसने 300 टिन गोपालगंज में उतार दिए जबकि देवरिया में 850 टिन रिफाइंड तेल और ट्रक लेकर कहीं भाग गए।

बताते हैं कि जब कम्पनी के लोगों को इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने रिफाइंड तेल के बारे में देवरिया में जानकारी ली तो पता चला कि वहां ट्रक पहुंचा ही नहीं था। इससे उन्होंने बुधवार रात शहर कोतवाली आकर ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। मुखबिर लगाकर ड्राइवर गंगाराम के घर से रिफाइंड के 75 टिन बरामद कर लिए। बाद में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया। खेड़ा नवादा इलाके में खड़ा ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। ट्रक से 710 टिन बरामद हुए हैं। ड्राइवर और हेल्पर ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 40 टिन रिफाइंड गोरखपुर में बेचकर ट्रक में डीजल डलवा लिया था। 25 टिन बदायूं आकर फुटकर में बेच दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और हेल्पर को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!